Read in App


• Sat, 5 Jun 2021 1:57 pm IST


दो रुपया महंगा दूध बेच रहा दुग्धसंघ


चंपावत-चम्पावत जिले में डेयरी से मिलने वाले दूध में दो रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है। दुग्धसंघ ने उत्पादकों के दूध में एक रुपये की बढ़ोत्तरी की है। लेकिन उत्पादकों से लिए दूध को खुले बाजार में दो रुपये बढ़ा कर बेचा जा रहा है। घी के दामों में भी आने वाले समय में बढ़ोत्तरी होने वाली है। चम्पावत दुग्धसंघ ने खुले दूध के दामों में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की है। लोगों को डेयरी से 40 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध मिल रहा है। नई दरें एक जून से प्रभावी हो गई हैं। इससे पूर्व तक डेयरी से मिलने वाला खुला दूध 38 रुपये प्रति किलो था। वहीं दूसरी ओर दुग्ध संघ ने उत्पादकों से लिए जाने वाले दूध के दाम में महज एक रुपये की बढ़ोत्तरी की है। 6.50 फैट और 9 एसएनएफ वाला दूध उत्पादकों से अब तक 35 रुपये खरीदा जा रहा था। दुग्ध संघ के इस निर्णय से दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों पर मार पड़नी तय है।