Read in App


• Mon, 19 Feb 2024 4:23 pm IST


स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहीं बागेश्वर की महिलाएं, धूप-अगरबत्तियां बनाने की ट्रेनिंग ले रहीं


बागेश्वर: ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से बागेश्वर जिले में 30 महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण केंद्र पोषित दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत दी जा रही है. जिसके तहत महिलाओं को अगरबत्ती, धूप, मोमबत्ती आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं की स्वरोजगार की राह आसान बनाई जा रही है.दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों की ओर से नगर पालिका सभागार में महिला समूहों को धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर रहने के गुर भी सिखाए जा रहे हैं. नगर पालिका की सिटी मैनेजर उर्मिला बिष्ट ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत महिला समूहों को धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती बनाना सिखाया जा रहा है. ताकि, वो स्वरोजगार शुरू कर सकें.उर्मिला बिष्ट ने प्रशिक्षण हासिल कर रहे महिलाओं को गुणवत्ता के साथ प्रशिक्षण लेने को कहा. साथ ही खुद उत्पाद तैयार करने के बाद बाजार में बेच सकते हैं. इससे महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार सकती हैं. वहीं, उद्यमिता विकास पर आधारित दस दिवसीय प्रशिक्षण में महिलाएं भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर रही हैं.

आरसेटी की प्रशिक्षक भावना जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को धूप, अगरबत्ती और मोमबत्ती का प्रशिक्षण दिया रहा है. जो कि लोकल स्तर के सामानों से ही बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं आने वाले समय में खुद का काम कर पाएंगी और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा पाएंगी.