Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Dec 2021 9:11 pm IST


सिस्टम का हाल देखो, एक ही काम के लिए मंजूर करा दिया अलग-अलग बजट


हल्द्वानी। चुनाव नजदीक हैं और मार्च का महीना भी। सरकारी तंत्र योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की जल्दी में है। जल्दी भी ऐसी कि एक ही काम के लिए दो विभाग अपने-अपने ढंग से बजट पास कर रहे हैं। मामला मटकोटा से हल्द्वानी तक सड़क चौड़ीकरण-सुदृढ़ीकरण और रोड सेफ्टी का है। यह काम केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि से होना है। यह काम लोक निर्माण विभाग के बजाय ब्रिज रोपवे टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (ब्रिडकुल) को दिया गया है लेकिन दोनों विभाग ने अलग-अलग टेंडर जारी कर दिए हैं। 21.64 किमी लंबी इस सड़क के लिए 5817 लाख रुपये जारी हुआ है। वहीं इसी मद से रोड शेफ्टी वर्क के लिए 71.47 लाख रुपये जारी हुआ है। इसके तहत मटकोटा से हल्द्वानी तक 18 किलोमीटर में रोड शेफ्टी के काम होने हैं।