Read in App


• Wed, 24 Jul 2024 4:12 pm IST


सल्ट के गांवों में तेंदुए का आतंक, ग्रामीणों ने उठाई जल्द पिंजरा लगाने की मांग


मौलेखाल (अल्मोड़ा)। जिले के जौरासी रेंज के गांवों में तेंदुए के बढ़ते आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। तेंदुआ अब तक कई पालतू मवेशियों को मार चुका है। लोगों ने तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग पर प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र भेजा है।तल्ला चौकोट क्षेत्रीय ग्रामीण संगठन के सचिव हीरा सिंह असवाल ने प्रभागीय वनाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि जौरासी रेंज के गुमटी, मटेला व उसके आसपास के गांवों में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक बना हुआ है। तेंदुआ अब तक गांव के रमेश चंद्र, नंदू राम समेत अनेक ग्रामीणों के मवेशियों को मार चुका है। तेंदुए के खौफ से डरे ग्रामीण अकेले बाहर नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए जल्द पिंजरा लगाने की मांग की है।