Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Oct 2022 1:00 pm IST

खेल

उत्तराखंड टी-20 टीम में शामिल हुए बागेश्वर के नीरज राठौर , राजकोट में दिखाएंगे बल्ले का कमाल


बागेश्वर : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के युवा क्रिकेटर नीरज राठौर का चयन उत्तराखंड के सीनियर टीम के लिए हो गया है। वह उत्तराखंड टी-20 टीम की सीनियर टीम में खेलेंगे। वह नाकुरी तहसील के महोली गांव के हैं। वह राजकोट में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम से खेलेंगे।आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर पहचान बनाने वाले नीरज के प्रदेश की टीम में चयन होने पर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिले के दुगनाकुरी तहसील के महोली निवासी क्रिकेटर नीरज के पिता गंगा सिंह सेना में सूबेदार पद पर तैनात हैं। दो बहनों के इकलौते भाई नीरज ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक स्कूल से हासिल की। बाद में उच्च शिक्षा के लिए पिता के साथ लखनऊ चले गए।वर्तमान में वह लखनऊ में ही रह रहे हैं। जहां उन्होंने विद्यालय से क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनकी क्रिकेट पर रूचि देखकर विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।