मानसून के दस्तक देते ही पहाड़ी जिलों में एक बार फिर आपदा जैसे हालात नजर आने लगे हैं। चमोली से लेकर चंपावत तक बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। अनहोनी की आशंका से लोग डरे हुए हैं। डराने वाली ऐसी ही कुछ तस्वीरें सीमांत जिले पिथौरागढ़ और बागेश्वर से आई हैं। पहले बागेश्वर की बात करते हैं, जहां 18 ग्रामीण सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। यहां कौसानी रोड पर पेड़ गिरने से वाहन चालक 3 घंटे तक सड़क पर फंसे रहे। भूस्खलन और पेड़ गिरने से बिजली लाइनों को भारी नुकसान हुआ है। जिलेभर में विद्युत व्यवस्था ठप पड़ गई है। यहां मालता में सस्ता गल्ला दुकान के ऊपर चीड़ का विशाल पेड़ गिर गया। शुक्र है कि घटना के वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो जाती। बारिश की वजह से गोमती और सरयू नदी उफनाई हुई हैं।