उत्तरकाशी: भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत गणेशपुर गांव में मसाला लघु उद्योग का शुभारंभ हुआ। गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि मसाला लघु उद्योग का उद्घाटन किया। प्रदेश सरकार की लघु एवं सूक्ष्म उद्योग योजना के अंतर्गत हिमालयन इंटरप्राइज के नाम से मसाला लघु उद्योग खोला गया। शनिवार को गणेशपुर गांव में मसाला लघु उद्योग का शुभारंभ करते हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की लघु उद्योग योजना के तहत स्थानीय स्तर पर विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाएं संचालित की जा ही है। जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं को सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाना चाहिए। वहीं कार्यक्रम में मौजूद डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि जिले में इस प्रकार की छोटी छोटी यूनिट खुलने से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ ही उद्यमियों का हौसला बढ़ेगा।