रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर तिलवाड़ा पुलिस चौकी के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहलकदमी कैद हुई है। साथ ही रात को गश्त कर रहे पुलिस दल को भी हाईवे पर गुलदार दिखा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।शनिवार रात लगभग 11 बजे पुलिस टीम हाईवे पर बाजार के दोनों तरफ एक-दो किमी क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि इसी दौरान टीम को हाईवे से गुजरता गुलदार दिखाई दिया। वाहन में सवार पुलिस जवानों ने गुलदार को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इतने में गुलदार सड़क के ऊपरी तरफ से तेजी से दौड़ते हुए नीचे लगे क्रश बैरियर को पार कर खाई की तरफ चला गया। दूसरी तरफ पुलिस चौकी के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में भी गुलदार की चहलकदमी कैद हुई है। गुलदार की धमक से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।