Read in App


• Sun, 23 May 2021 12:54 pm IST


कलाप ट्रस्ट ने मोरी में बनाया पांच बेड का कोविड सेंटर


उत्तरकाशी-मोरी में स्वास्थ्य सेवाओं और पर्यटन पर कार्य करने वाले कलाप ट्रस्ट ने राइंका मोरी में पांच आक्सीजन बेड का कोविड सेंटर बनाकर स्वास्थ्य विभाग को दिया है, ताकि कोविड संक्रमितों का उपचार मोरी में हो सके। जनपद उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती मोरी ब्लाक में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति है। कोरोना संक्रमण के दौर में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी सबसे अधिक खल रही है। इसी बीच, मोरी में कलाप ट्रस्ट ने पांच आक्सीजन कंस्ट्रेटर के साथ पांच बेड का कोविड सेंटर बनाया, जिससे संचालन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी को सौंपा। पीएचसी मोरी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितेश रावत ने बताया कि कलाप ट्रस्ट की ओर से पांच आक्सीजन कंस्ट्रेटर व बेड का कोविड सेंटर बनाया गया। साथ ही दवा व अन्य मेडिकल समान भी उपलब्ध कराया गया है। इस व्यवस्था से अब मोरी में ही कोविड मरीजों को इलाज मिल सकेगा। ट्रस्ट के संस्थापक आनंद शंकर ने बताया कि वे वर्ष 2008 में कलाप गांव में सैरसपाटे के लिए आए थे। यहां की ग्रामीण जीवन शैली से प्रभावित होकर उन्होंने गांव में ही ट्रेकिग उद्योग चलाने की योजना बनाई।