भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक BSNL ने अपने सभी प्री-पेड ब्रॉडबैंड प्लान को बंद कर दिया है और अब सिर्फ पोस्टपेड प्लान ही ग्राहकों मिलेंगे, हालांकि कंपनी की ओर से इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कहा जा रहा है कि BSNL ब्रॉडबैंड के प्री-पेड ग्राहकों की संख्या बहुत कम है, इसलिए यह फैसला लिया गया है। KeralaTelecom की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL ब्रॉडबैंड के सभी प्री-पेड ग्राहकों को पोस्टपेड में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने 600 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी पेश किया है।