प्रदेश में आठ नए महाविद्यालय खोले जाएंगे और सात महाविद्यालयों का स्नातक से स्नातकोत्तर में उच्चीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय महाविद्यालय मालदेवता में विज्ञान संकाय भवन का शिलान्यास करते हुए इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भी विभिन्न घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि मालदेवता खेरी ग्रामीण क्षेत्र में 33 केवी विद्युत घर का निर्माण एवं आईटी पार्क के पास डांडा लखोंड में 33 केवी विद्युत केंद्र का निर्माण किया जाएगा।