रुद्रपुर में नेशनल हाइवे 74 स्थित पेंट शॉप में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने से दुकान पूरी तरह खाक हो गई. अग्निशमन के तीन वाहनों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.पेंट की दुकान में आग लगी: पेंट शॉप में आग लगने से आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया. जब तक अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची तब तक दुकान आग के गोले में तब्दील हो गई थी. तीन फायर टेंडर की मदद से अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों का समान और नकदी भी जल कर खाक हो गई. अग्निशमन टीम आग लगने और नुकसान का आकलन में जुटी हुई है.