रुद्रप्रयाग: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि रुद्रप्रयाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान को गांव गांव तक पहुंचाया जा रहा है। रविवार को संस्था ने टैक्सी यूनियन रुद्रप्रयाग के अलावा तूना और बौंठा गांव में ग्रामीणों को नशे के प्रति सजग और जागरूक किया। मुख्यालय के साथ ही गांव में आयोजित कार्यक्रम में रिपोर्ट एवं सुझाव से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में नशा छोड़ने के सहज उपायों को बताया गया। बीके नितिश ने बताया कि गाना, नाचना, मेडिटेशन, प्राणायाम, एक्सरसाइज, खेलना आदि अच्छे नशे हैं। इनको अपनाने से बुराइयों से बचा जा सकता है। कहा कि रोज सुबह उठते की पिता परमात्मा से मिलन एवं धन्यवाद देते हुए अपने दिन की शुरुआत की जाए। इसके साथ ही नशीले पदार्थों को हाथ न लगाने की प्रतिज्ञा लेकर हम अपने आप को नशों से मुक्त रख सकते हैं।