Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 8 Aug 2021 7:00 am IST


पहले किशोरी को मारी टक्कर अब इलाज कराने से मना कर रहा चालक


बागेश्वर। कपकोट के तहसील मार्ग पर नेपाली मूल की किशोरी को टक्कर मारने वाला वाहन चालक उसका इलाज कराने से मुकर रहा है। परिजनों ने एसपी और डीएम को ज्ञापन देकर आरोपी युवक से किशोरी का उपचार करवाने की मांग की। 24 जुलाई की देर शाम तहसील मार्ग पर नेपाली मूल के दल बहादुर की पुत्री अपने घर को जा रही थी। सरयू पुल से कपकोट की तरफ जा रही कार ने उसे टक्कर मार दी। सीएचसी से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।