Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Oct 2021 5:16 pm IST


दून में इलाज के बाद चार लावारिस बुजुर्ग आश्रम भेजे


देहरादून। छोटी सी दुनिया चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सामाजिक संगठन ने दून में उपचार के बाद चार असहाय बुजुर्गों को बुध वार को एक आश्रम भिजवाया। ट्रस्ट की नर सेवा नारायण सेवा मुहिम के तहत कुछ दिन पहले इनको लावारिश हालत में 108 एंबुलेंस से दून लाया गया था। जहां इनका उपचार किया गया। बुधवार को पूरी तरह से ठीक होने के बाद इनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इनका इलाज कर रहे इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. धनंजय डोभाल,फिजीशियन डा. कुमार जी काल और ईएमओ डा. नरेश ने बताया कि चारों अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इनको अपना घर आश्रम शुक्रताल मुजफ्फर नगर भिजवाया गया है। उन्होंने इस काम के लिए ट्रस्ट के लोगों की भी तारीफ की।