नैनीताल-रामनगर से 26 अप्रैल को दो सौ लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट के हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भेजे गए थे। 22 दिन बीत जाने के बाद भी इन दो सौ लोगों की रिपोर्ट नहीं आई। इनमें शामिल कई लोगों ने दोबारा सैंपल दिए तो उनकी रिपोर्ट आ गई। इस प्रकरण से हड़कंप मचा हुआ है। सवाल यह है कि आखिर रामनगर से भेजे गए सैंपल कहां गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।