DevBhoomi Insider Desk • Wed, 20 Oct 2021 8:30 am IST
पहली बार नैनीताल झील का पानी ओवरफ्लो हुआ, बोट हाउस क्लब का फ्लोर डूबा
नैनीताल में पहली बार झील का पानी ओवरफ्लो होकर माल रोड और हल्द्वानी की ओर आने वाली सड़क पर बह रहा है। बोट हाउस क्लब में भी पहली बार झील का पानी घुसा है। हल्द्वानी रोड पर दर्जनों परिवार घरों में कैद हो गए हैं। पानी के तेज बहाव में कई बाइक बह गई हैं। बताया जा रहा है कि झील के निकासी गेट से 18 इंच से अधिक पानी निकासी नहीं होने व तेज बारिश के कारण झील ओवरफ्लो हो गई है। जिससे प्रशासन व सिंचाई विभाग के अफसरों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। झील के ऑटोमेटिक गेट लगने से प्रशासन खूब वाहवाही बटोर रहा था कि इस बारिश ने उनके दावों पर पानी फेर दिया है।