उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है। भीमताल में सितंबर से पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को शुरू करने के लिए पर्यटन विकास परिषद की टीम ने भीमताल में पैराग्लाडिंग फर्मों के उपकरणों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुंडीर के नेतृत्व में अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान व अन्य अधिकारियों ने एयरो स्पोर्ट्स में नामित कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर पैराग्लाडिंग संचालित फर्मों के उपकरणों का निरीक्षण किया।