Read in App


• Thu, 20 May 2021 4:56 pm IST


पथरी पुलिस ने कराई आदतन अपराधियों और नशे के तस्करों की परेड


हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल  कृष्णराज  के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस ने शराब तस्करों तथा आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिसके तहत अपराधियों को थानों में बुलाकर उनकी परेड कराई जा रही है तो सावन के व्यवहार की भी पड़ताल कराई जा रही है अभियान के अंतर्गत पुलिस ने पिछले 5 सालों में शराब तस्करी तथा अन्य मादक द्रव्यों की तस्करी के मामले में जेल जा चुके आरोपियों को थानों में बुलाकर उनकी परेड कराई। पथरी थाना प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत 5 वर्षों से कच्ची अवैध शराब में गिरफ्तार हुए लोगों को थाने बुलाकर परेड कराई गई है। इसके साथ ही उन्हें सख्त हिदायत की गई कि अगर इस पेशे से बाज ना आए तो भविष्य में गुंडा और गैंगस्टर जैसे अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी आरोपियों को चेतावनी दी कि कोई भी अगर आपराधिक कृत्यों में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।