पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के राजकीय प्राथमिक सेलमा रांथी में कार्यरत सहायक अध्यापक को अन्य विद्यालय में संबद्ध करने से अभिभावकों में रोष है। उन्होंने शिक्षक को मूल विद्यालय में नहीं भेजने और और गुमराह करने वाले विभागीय उच्चाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर बच्चों के साथ तहसील में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।ग्राम पंचायत रांथी के सामाजिक कार्यकर्ता केशर सिंह धामी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि शिक्षा विभाग ने ग्रामीणों को गुमराह किया था कि शिक्षक का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें स्थानांतरित कर दिया है। कहा कि तीन साल से शिक्षक सेलमा रांथी से ही वेतन ले रहे हैं और यहीं कार्यरत हैं।विद्यालय शिक्षामित्र के भरोसे चल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को गुमराह कर नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। आरोप लगाया कि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारी को दबाव में लेते हुए शिक्षक को जबरन अन्य विद्यालय में अटैच कर दिया। उन्होंने अटैच शिक्षक को मूल विद्यालय में भेजने का अनुरोध किया है। एसडीएम मंजीत सिंह ने कहा कि इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी से विस्तृत जानकारी मांगी जा रही है।