बागेश्वर/गरुड़ : जिले में खेतीबाड़ी को नुकसान पहुंचा रहे बंदरों को पकड़ने का अभियान से चल रहा है। वन विभाग की टीम नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर बंदरों को पकड़ने में जुटी है। टीम ने कांडा बाजार में 33 बंदरों को पकड़कर अल्मोड़ा चिड़ियाघर भेज दिया है।लोगों की परेशानी को देखते हुए वन विभाग ने मथुरा से बंदर पकड़ने की टीम बुलाई है। बंदर पकड़ने की टीम और वन विभाग के कर्मचारी मिलकर बंदरों को पकड़ने का कार्य कर रहे हैं। वन दरोगा पूरन सिंह कार्की और वन रक्षक केवलानंद पांडे के नेतृत्व में कांडा पड़ाव क्षेत्र में बंदर पकड़े। रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि पकड़े गए बंदरों का अल्मोड़ा में बधियाकरण कराया जाएगा और उन्हें घने जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।