Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Jan 2023 1:30 pm IST

मनोरंजन

रिलीज से पहले ही करोड़ों में हुई 'पठान' की कमाई,' कई फिल्मों को पछाड़ा


फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर शाहरुख खान की ‘पठान’ 25 जनवरी को  दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ के लिए लोगों की इतनी दीवानगी है, एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने करोड़ों रुपए कमा लिए हैं। आलम ये है कि कई सिनेमाघरों में अभी से ही कई शो हाउसफुल हो गए हैं।  
बात करें फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग की, तो इस मामले में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में ‘वार’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दिया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि ‘पठान’ आज ‘केजीएफ 2’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है और ‘बाहुबली 2’ के करीब पहुंच सकती है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने अपने ट्वीट में लिखा, “एडवांस बुकिंग के मामले में बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन की 6.50 लाख टिकट बिकी थीं,  केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन की 5.15 लाख टिकट बिकी थीं। वहीं अब तक ‘पठान’के 4.19 लाख टिकट की बिक्री हो चुकी है और आज का  पूरा दिन बाकी है।