Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 6:21 pm IST


पंपिग योजना से मेहनरबूंगा को दो कनेक्शन


बागेश्वर-पंपिग पेयजल योजना मेहनरबूंगा के निरीक्षण को पहुंचे पेयजल महकमे के अधिकारियों को लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि उनकी नाप भूमि पर पंपिग योजना बनाई गई है, लेकिन गांव को पानी का एक भी कनेक्शन नहीं दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गांव को कनेक्शन नहीं दिए गए तो वे पंप हाउस में ताला ठोक देंगे और जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना शुरू करेंगे।