Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 4:41 pm IST


वर्ल्ड कप में 14 टीमें, चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी, दो साल में T20 विश्व कप


ICC ने मंगलवार को हुई बोर्ड की बैठक में कई बड़े एलान किये। बैठक में ICC ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल में पुरुषों का विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप में 2024, 2026, 2028 और 2030 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीँ, चार साल पर खेले जाने वाले विश्व कप में 14-टीम शामिल होंगी और 54 मैच खेले जाएंगे। 2025 और 2029 के चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी।