भारत के हर क्षेत्र के लोगों को डिजिटल सिनेमा का अनुभव देने के लिए मोबाइल डिजिटल मूवी थिअटर कंपनी 'पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स' ने एक बेहतरीन कदम उठाया है। आपको बता दें, के पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स ने लेह, लद्दाख में दुनिया का सबसे ऊंचा पहला मूविंग सिनेमा थिअटर बनाया है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का यह पहला मूविंग सिनेमा थिअटर 11 हजार 562 फीट की ऊंचाई पर स्थापित इन्फ्लेटेबल थिअटर है। गौरतलब है, की सिनेमा थिअटर के आने से स्थानीय लोग काफी खुश नजर आए। एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी इसे अनूठा मध्यम बताते हुए कहा - ''क्या खूबसूरत पहल है। इस देश के अंदरूनी हिस्सों में लोगों तक सिनेमा पहुंच रहा है। फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले मेरे जैसे व्यक्ति के लिए यह फिल्म प्रदर्शनी का एक अनूठा और अलग माध्यम है। लेह जैसे भव्य स्थान पर कुछ ऐसा होना बिल्कुल अविश्वसनीय है। मैं लेह में शूटिंग कर रहा हूं और मुझे यहां अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली है।'