पौड़ी शहर को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। सड़कों के किनारे खड़े वाहनों से शहर में आए दिन जाम लग रहा है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों में गुस्सा है।
पौड़ी में सोमवार को फिर सड़कों के किनारे खड़े वाहनों के कारण जाम लगा। पौड़ी में अपर चोपड़ा के सड़कों के किनारे खड़े वाहनों से अपर चोपड़ा के पास जाम लग गया। यहां पर रोडवेज की बस और एक मालवाहन ट्रक आमने-सामने जा रहे थे। लेकिन सड़कों के किनारे खड़े वाहनों से यहां पर काफी देर जाम लग गया।