Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 12:43 pm IST


Video - जौनपुर विकासखंड में स्वास्थ्य संबंधी उपकरण वितरण



हंस कल्चरल सेंटर और जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट के सहयोग से जौनपुर विकासखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को पीपीई किट, थर्मल स्कैनर,ओकसीमीटर,मास्क  समेत अन्य सामान वितरित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में यह सामग्री वितरित की गई।

जिला पंचायत सदस्य श्री  बिष्ट ने कहा कि इस महामारी से सभी राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासनिक कर्मी और जनता मिलकर ही लड़ सकते हैं।

उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक माता मंगला जी और श्री भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया। थत्यूड और नैनबाग में बचाव सामग्री व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश तोमर, जयपाल सिंह रावत, अनिल कंडारी, विनोद कवि समेत कई स्वयंसेवको ने वितरित करने में अपना योगदान दिया।