Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Dec 2021 5:39 pm IST

नेशनल

रूस का सैटेलाइट अंतरिक्ष में बेकाबू


दुनियाभर में तमाम देशों के वैज्ञानिक अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियों पर नजर जमाए हुए हैं। इसी सिलसिले में समय-समय पर सैटेलाइट और स्पेसक्राफ्ट भी अंतरिक्ष भेजे जाते हैं। कुछ समय पहले रूस ने स्पेस रॉकेट की मदद से जासूसी मिलिट्री सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा था, जिसके बारे में रूस की तरफ से दावा भी किया गया था कि वो कामयाबी के साथ लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन अब खबर आ रही है कि ये मिलिट्री सैटेलाइट खराब होकर बेकाबू हो चुका है और अब कभी भी पृथ्वी पर गिर सकता है। ऐसे में 20 टन वजनी रूसी सैटेलाइट के खराब होने और धरती से टकराने की जानकारी के बाद पूरी दुनिया के वैज्ञानिक सकते में हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर ये मिलिट्री सैटेलाइट धरती पर गिरेगा या टकराएगा तो बड़ा नुकसान हो सकता है।