Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Jan 2023 9:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में मंहगाई और बेरोजगारी की मार, एक वीडियो ने खोल दी पोल...


भारी आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान में महंगाई के साथ साथ बेरोजगारी भी चरम पर है। दरअसल, आजकल सोशल मीडिया में इस्लामाबाद में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा की तस्वीरें और खबर जमकर वायरल हो रही है।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि, 32 हजार से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। हालत यह हो गई कि, युवा एक स्टेडियम के मैदान में जमीन पर बैठाकर लिखित परीक्षा दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि, सिपाही भर्ती परीक्षा इस्लामाबाद के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी। इसमें हजारों युवा शामिल हुए थे। 

इस्लामाबाद पुलिस ने बताया कि, इनमें बड़ी संख्या में युवतियां भी थीं। सरकार ने सिपाहियों के 1667 पदों पर भर्ती की वैकेंसी निकाली थी। देशभर से 32 हजार से ज्यादा युवक-युवतियों ने इन पदों के आवेदन किया था। पिछले पांच सालों से ये पद खाली पड़े थे।