Read in App


• Fri, 8 Dec 2023 9:00 am IST


ऑटोमैटिक मशीनों से होगी धर्मनगरी हरिद्वार के घाटों की सफाई


हरिद्वारःनगर निगम प्रशासन द्वारा अब गंगा घाटों की सफाई के लिए ऑटोमैटिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा. इसके ट्रायल के लिए मशीनें मंगवाई जाएगी. अगर ट्रायल सफल रहा तो हरकी पैड़ी के साथ ही अन्य खुले स्थानों पर ऑटोमैटिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा.बता दें कि आईएएस अधिकारी वरुण चौधरी ने हाल ही में हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त का चार्ज संभाला है. चार्ज संभालते ही उन्होंने हरिद्वार के गंगा घाटों की साफ सफाई को बेहतर करना अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने बताया कि हरिद्वार में बड़े स्नान पर्वों पर गंदगी जमा हो जाती है. घाटों की साफ सफाई के लिए ऑटोमैटिक मशीनें मंगवाई जाएगी. यदि ट्रायल सफल होता है तो घाटों की साफ सफाई मशीनों से ही कराई जाएगी. इसके अलावा संकीर्ण बाजारों और तंग गलियों में मैनुअल साफ सफाई की जारी रहेगी.