Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 6 Aug 2021 10:31 pm IST


वंदना कटारिया के घर के बाहर आतिशबाजी करने के मामले ने तूल पकड़ा आरोपियों के विरुद्ध की जाए देशद्रोह की कार्रवाई ...देशराज


हरिद्वार । अर्जेंटीना की टीम से मिली हार के बाद महिला हॉकी टीम की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है तथा लोगों ने आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है ।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी मामले को अति संवेदनशील बताते हुए इस पर गंभीर कार्रवाई की बात कही है । वही झबरेड़ा के विधायक देशराज करणवाल ने एक बार फिर वंदना के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने इसे देश का अपमान बताते हुए आरोपियों के विरुद्ध देशद्रोह के अंतर्गत ही मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
 वंदना कटारिया ने मौजूदा ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक हैट्रिक बनाई थी लेकिन अर्जेंटीना के साथ हुए मैच में भारतीय टीम हार गई थी जिस पर वंदना कटारिया के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए उनके घर के बाहर आतिशबाजी की थी। आरोप यह भी है कि उन्होंने वंदना कटारिया और उनके परिवार को लेकर जाति सूचक शब्द भी कहे थे जिस पर यह मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस पहले ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी विजयपाल को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दो अन्य को हिरासत में लिया हुआ है ।
शुक्रवार को झबरेड़ा के भाजपा विधायक देशराज करणवाल  एक बार फिर वंदना कटारिया के घर पहुंचे और वंदना जैसी होनहार बेटी और उसके शानदार प्रदर्शन के लिए परिजनों का स्वागत किया ।
बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए देशराज करणवाल ने आरोप लगाया कि घृणित सोच वाले लोग आज ही समाज को कमजोर करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित वर्ग को लेकर जातिसूचक शब्द कहने वालों को सोचना चाहिए था कि इस समाज की बेटी ने देश का नाम कितना रोशन किया है लेकिन कुछ लोग इसे भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह मामला केवल वंदना और उसके परिवार से जुड़ा नहीं बनती देश के सम्मान और स्वाभिमान का मामला है। इस कारण आरोपियों के विरुद्ध देशद्रोह के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में जिलाधिकारी और एसएसपी से बात हुई है, उन्होंने विधिक राय लेकर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है उधर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी मामले को गंभीर बताते हुए सभी पहलुओं पर विचार करने की बात कही है।
दूसरी तरफ वंदना कटारिया के घर पहुंचकर बधाइयां देने वालों का तांता लगातार बना हुआ है। वंदना कटारिया के घर पहुंच कर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों में 11 लाख रुपए का चेक सौंपा।
इस बात के लिए परिवार को सम्मानित किया कि उन्होंने देश को वंदना कटारिया जैसे स्टार खिलाड़ी दी है।