Read in App


• Tue, 9 Mar 2021 10:19 am IST


यूपी-उत्तराखंड में 24 से ज्यादा वारदात करने वाले इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा


देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने देर रात बागपत से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। सत्येंद्र मुखिया नाम के इस बदमाश की पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अपराधों में खासी दखल है। इस बदमाश ने यूपी और उत्तराखंड में हत्या, अपहरण, लूट जैसी 24 से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया है। 

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उन अपराधियों पर जिनके द्वारा उत्तराखंड में आपराधिक वारदात को अंजाम दिया हो और जो यहां गिरोह चल रहे हैं, लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के मद्देनजर देर रात्रि स्पेशल टास्क फोर्स ने हरिद्वार के मुकदमे में फरार इनामी बदमाश अभियुक्त सतेंद्र मुखिया को उत्तर प्रदेश के बागपत से हथियार के साथ किया गिरफ्तार।  हाल ही में सत्येंद्र पर हत्या के एक मामले में 25000(पचीस हज़ार)का इनाम घोषित हुुआ था। उत्तराखंड के हरिद्वार/देहरादून में गैंग के अन्य साथियों के छुपे होने की सूचना पर देर रात यह कार्रवाई हुई है। एसटीएफ के अनुसार इस गिरोह में एक अन्य इनामी बदमाश धर्मेंद्र किठल(पचास हज़ार) का साथी भी था मुखिया।