Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Sep 2023 11:17 am IST


चमोली में अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध, अधिकारियों पर लगे बदसलूकी के आरोप


चमोली: कोर्ट के आदेश पर सरकारी भूमियों से अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर चमोली में स्थानीय लोग और व्यापारी विरोध में उतर गए हैं.व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन कोर्ट के आदेश को ढाल बनाकर अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर गोपेश्वर नगर में रेड़ी ठेलियों में व्यवसाय कर रहे गरीब तबके के व्यापारियों को परेशान कर रहा है.जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
बीते दिनों कर्णप्रयाग में अतिक्रमण हटाये जाने के खिलाफ व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद अब चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी व्यापारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बता दें कि इन दिनों गोपेश्वर नगर में सड़क किनारे रेड़ी ठेली लगाकर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को लोक निर्माण विभाग के द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस थमाए गए हैं. जबकि व्यापारियों का कहना है कि वह इन रेड़ियों का प्रतिदिन नगर पालिका को तहबजारी के रूप में टैक्स देते हैं और उनके व्यवसाय को अतिक्रमण बताकर हटाया जाना गलत है. व्यापारियों की समस्या को लेकर गोपेश्वर के व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित के नेतृत्व में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के ऊपर अधिकारियों द्वारा बदसलूकी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया.