आरटीओ ऑफिस : बीमारी फैली तो कौन है इसका जिम्मेदार, देखें वीडियो
देहरादून। राजधानी देहरादून में कोरोना के मामले फिर से लगातार बढ़ने लगे हैं। आठ से ज्यादा जगहों पर प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन भी बना दिए गए हैं। सरकार से लेकर प्रशासन तक के आलाधिकारी लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करने के साथ ही मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ आरटीओ दफ्तर में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां कई काउंटरों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। कोरोना से डरे लोगों ने आरटीओ प्रशासन से व्यवस्थाएं बनाने की मांग की। ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें।