Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 May 2022 11:01 am IST


वनाग्नि की घटनाओं में इज़ाफा, रोकथाम की अपील


पौड़ी: जंगलों में आग की घटनाओं में लगातार वृद्धि को देखतें हुए डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के सभी प्रधानों, सरपंचों से जंगलों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपील की है। कहा कि ग्रामीण जगंलों में इस कारण आग लगाते है कि आग लगने के बाद घास अच्छी उगती है जो धारणा बिल्कुल गलत है। उन्होंने बताया कि आग लगने से भूमि की उपरी परत जल जाती है जिससे भूमि की उपजाऊ क्षमता कम हो जाती है व मिट्टी की उपरी परत बरसात में बह कर नदी नालों में चली जाती है। इसके अतिरिक्त जंगलों में आग लगने से जंगली जानवर मानव बस्तियों की ओर पलायन करते हैं जिससे मानव व जानवरों में संघर्ष की घटनाएं देखने को मिलती है। कहा कि अपने क्षेत्र में जंगलों की रोकथाम में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।