Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Apr 2023 7:00 am IST

राजनीति

केंद्र सरकार पर AIMIM प्रमुख का आरोप, एनसीआरटी की किताबों से मुगल इतिहास मिटाने में जुटी...


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन यानि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। 

ओवैसी ने आरोप लगाया कि, केंद्र सरकार एनसीआरटी की किताबों से मुगल इतिहास मिटाने में जुटी है। वहीं, चीन वर्तमान मिटा रहा है। केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए ओवैसी ने चीन के अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नामकरण का मुद्दा भी उठाया है। 

उन्होंने कहा, 'एक तरफ मोदी सरकार एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम से मुगलों को मिटा रही है, वहीं दूसरी तरफ चीन, जिसके साथ पीएम मोदी इंडोनेशिया G-20 में हाथ मिला रहे थे, वो हमारे वर्तमान को मिटा रहे हैं।'

इधर, NCERT के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने ओवैसी के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, 'ये झूठ है। पाठ्यक्रम में मुगलों को नहीं हटाया गया है। पिछले साल स्थिति अलग थी, कोविड के कारण हर जगह छात्रों पर दबाव था। इस बोझ को सिर्फ कम किया गया है।'