Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Aug 2021 2:42 pm IST


हरे पेड़ों को काटने के केस में आठ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज


टनकपुर, हल्द्वानी वन प्रभाग के शारदा रेंज में खैर के हरे पेड़ों को काटने के मामले में आठ तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने कोतवाली में केस दर्ज किया है। मामले में ग्राम प्रधान के पति समेत उचौलीगोठ के पांच लोगों समेत आठ लोगों  के नाम दर्ज हैं। इनमें एक खटीमा और दो पीलीभीत जिले के मास्टर माइंड तस्कर भी शामिल हैं।गत 6 जुलाई की रात तस्करों ने शारदा रेंज के बरमदेव बीट में खैर के नौ हरे पेड़ों को काट दिया,  दो दिन बाद पेड़ काटने का पता चला तो वन विभाग में हड़कंप मच गया था। हालांकि यहां काटे गए पेड़ों की लकड़ी सितारगंज में पकड़ी गई, लेकिन विभाग की टीम पेड़ काटने का पता चलने के बाद से पिछले पांच दिनों से इसमें लिप्त तस्करों की खोज कर रही थी।  सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर उचौलीगोठ ग्राम प्रधान के पति गणेश सिंह महर के अलावा उचौलीगोठ निवासी पवन भट्ट, लक्ष्मण सिंह, सुंदर सिंह, मान सिंह और मामले के मास्टर माइंड रहे न्यूरिया जिला पीलीभीत निवासी अय्यूब, इस्माल नगर खटीमा निवासी मकदूम और पीलीभीत जिले के अमरिया मझौला निवासी जिशान के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व वन अधिनियम की धारा 26 के तहत केस दर्ज किया गया है। सीओ ने बताया कि बूम चौकी इंचार्ज राधिका भंडारी को मामले की तफ्तीश सौंपी गई है। सीओ ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।