पौड़ी : एसडीएम सदर और पूर्ति महकमे की संयुक्त टीम ने सस्ता गल्ला विक्रेता और पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही दीपावली के मद्देनजर कई दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। जिन दुकानों में गंदगी पाई गई इसे साफ करने के लिए कहा गया।एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी व पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र बडोला की संयुक्त टीम ने मंगलवार को देवप्रयाग रोड स्थित सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान में अत्यधिक सीलन पाई गई। साथ ही रेट लिस्ट नहीं मिली। स्टाक पंजिका भी अपडेट नहीं थी। एसडीएम ने कहा कि सीलन से खाद्य सामाग्री खराब होने एवं फफूंदी लग सकती है। दुकान में साफ-सफाई नहीं होने, अत्यधिक गंदगी तथा शटर बंद से भी खाद्य सामग्री खराब हो जाती है। जिस पर संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति करने के लिए पूर्ति विभाग को निर्देश दिए गए। जिलापूर्ति अफसर केएस कोहली ने भी बीरोंखाल में दो दुकानों का निरीक्षण किया।