कांग्रेस ने विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ी के विरोध में नन्दा नगर ( घाट) में प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग की। कांग्रेस ने मंगलवार को नन्दानगर घाट में एक रैली का आयोजन किया। इसके बाद तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन भेजा गया।मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने नन्दानगर घाट तिराहा से बस स्टैंड तक रेली निकालकर कर सरकार के ख़िलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भण्डारी सहित कांग्रेस के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक भंडारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने जिस तरह के हालात तैयार किये हैं । उससे जनता के विश्वास पर कुठाराघात हुआ है। मेहनत करने वाले युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।