Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 7:00 pm IST

नेशनल

‘गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित’ होने के बावजूद मंदिर में पहुंचे मोहम्मद इसराइल मंसूरी, बवाल मचने पर कहा – ये था संयोग...


बिहार सीएम नीतीश कुमार के साथ अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के बोधगया के प्राचीन विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में घुसने पर बवाल मच गया। भाजपा और मंदिर प्रशासन दोनों ने कार्रवाई की बात कही है।

दरअसल, मंदिर के बाहर पोस्टर में साफ लिखा है कि, गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित लेकिन फिर भी इस्माइल मंसूरी ने मंदिर में प्रवेश किया। गर्भ गृह के अंदर सीएम नीतीश कुमार के साथ मंसूरी की तस्वीर भी सामने आई है। वहीं इस विवाद को लेकर भाजपा पार्टी का बयान सामने आया है, कि विष्णुपद मंदिर में इस तरह से मुस्लिम नेताओं के प्रवेश ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है। 

इधर, मंदिर प्रशासन का कहना है कि, ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मुस्लिम मंदिर में जानबूझकर प्रवेश कर गया। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों का आक्रोश भड़क गया है।

हालांकि, मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने नीतीश कुमार के साथ मंदिर का दौरा करना स्वीकार करते हुए इसे संयोग बता दिया। मंसूरी ने कहा कि, ये महज एक संयोग है कि, मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विष्णुपद मंदिर के 'गर्भगृह' में प्रवेश किया और मुझे पूजा करने का अवसर मिला।