Read in App


• Tue, 2 Feb 2021 5:29 pm IST


चीन से व्यापार फिर से शुरु किया जाए - सीमा व्यापार समिति


भारत और चीन के खराब हुए रिश्ते किसी से छिपे नहीं है , लिहाज़ा इनका प्रभाव व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है , जिसके चलते भारत-चीन सीमा व्यापार समिति ने इन दोनो देशो के बीच व्यापार फिर से शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि व्यापार बहाल नहीं होने के कारण हमें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आपको बता दें , कि भारत-चीन सीमा व्यापार समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह रौंकली के नेतृत्व में व्यापारियों ने रविवार को धारचूला के एसडीएम एके शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि भारत-चीन सीमा व्यापार वर्ष 1992 से शुरू हुआ था, जो 2019 तक जारी रहा। वर्ष 2020 में कोरोना और भारत के साथ चीन के संबंध खराब होने के कारण व्यापार नहीं हो सका। इस कारण गुंजी में रखा कई व्यापारियों का पांच से 15 लाख रुपये का सामान खराब हो चुका है। कुछ सामान एक्सपायर भी हो चुका है जिसके चलते व्यापारी रोजगार से वंचित हो गए हैं। वहीं मुख्य संरक्षक पदम सिंह का कहना है कि इस समस्या का समाधान निकालकर हमें मुआवजा दिया जाए।