बागेश्वर। कपकोट में केंद्रीय विद्यालय खोलने की कवायद तेज हो गई है। शिक्षा विभाग ने केंद्रीय विद्यालय के लिए तहसील के मल्लादेश में 1.029 हेक्टेयर भूमि का चयन कर लिया है। इसका प्रस्ताव केंद्रीय विद्यालय संगठन को भेजा जाना है। डीएम ने बैठक कर मुख्य शिक्षाधिकारी से पूरी जानकारी हासिल की और जरूरी दिशा निर्देेश दिए।