देहरादून। Uttarakhand Covid 19 Vaccination उत्तराखंड में आज कोविड-टीकाकरण महाभियान चलेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिलों को पर्याप्त मात्र में वैक्सीन भेज दी गई है। पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अभी तक एक दिन में 1.20 लाख व्यक्तियों के टीकाकरण का रिकार्ड है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत दून में रेस्ट कैंप स्थित निरंकारी सत्संग भवन में महाअभियान की शुरुआत करेंगे। इस क्रम में देहरादून जिले में आज 30 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है। यहां हर बूथ पर कम से कम 200 व्यक्तियों का टीकाकरण होगा।