अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में शुरू होने वाली राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में कोरोना वायरस रोड़ा बन गया। काशीपुर से पहुंचे दो महिला खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल शुक्रवार को प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई। दोनों पॉजिटिव खिलाड़ियों को आइसोलेट करने के साथ अन्य मरीजों को कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया। अब शनिवार से प्रतियोगिता शुरू होगी।