हल्द्वानी: उत्तराखंड के बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध की केंद्रीय कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद जहां भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है तो वहीं विपक्ष ने स्वीकृति को चुनावी घोषणा बताया है. हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि उनकी उम्र 45 साल से अधिक हो चुकी है, लेकिन 45 साल से जमरानी बांध का नाम सुनते आ रहे हैं. जमरानी बांध एक महत्वपूर्ण योजना है. लेकिन इस समय चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में इसकी मंजूरी चुनावी घोषणा है.सुमित हृदयेश ने कहा कि कई सालों से इसके सर्वे और डीपीआर हो गई, लेकिन योजना धरातल पर नहीं उतर रही है.जब तक योजना धरातल पर नहीं आती है, इसको चुनावी घोषणा कहा जा सकता है. जमरानी बांध परियोजना पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे हैं सवाल पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद अजय भट्ट का कहना है कि पिछले कई सालों से विपक्ष के सांसद और सरकार रही है. लेकिन उन्होंने अभी तक जमरानी बांध के लिए 1 इंच भी काम नहीं किया. विपक्ष का केवल अपना फायदा दिखता है.अजय भट्ट ने कहा है कि विपक्ष के लोगों को मोतियाबिंद हो गया है.