Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 9:00 am IST


सर्किल रेट के फेर में फंसी कारगिल शहीद के गांव की सड़क


कारगिल शहीद दिनेश दत्त बहुगुणा के गांव तक सड़क पहुंचने की कवायद पूरी नहीं हो पा रही है। घोषणा के 21 साल बाद शहीद के गांव के लिए पांच किमी सड़क स्वीकृत कर अक्तूबर 2020 में निर्माण कार्य शुरू करवाया था, लेकिन जिस जमीन पर सड़क बनाई जा रही है उसके सर्किल रेट कम होने से ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया है।