रुड़की: हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ (Anti-Narcotics Task Force) की संयुक्त टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. टीम ने आरोपियों के पास से एक करोड़ 30 लाख रुपये की कोकीन भी बरामद की है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी आजाद पुत्र करम इलाही निवासी जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर से 115 ग्राम, तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर से 45 ग्राम और फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन निवासी से 23 ग्राम कोकीन बरामद हुई है. इस कोकीन की बाजार कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये बताई गई है. इसी के साथ तस्करी में प्रयोग की जा रही बाइक और 700 रुपये की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है.