Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Aug 2021 6:30 am IST


विकासनगर में एक फैक्ट्री से वन प्रभाग की टीम ने पकड़ा दो मुंह का कोबरा


विकासनगर: कालसी वन प्रभाग की चौहड़पुर रेंज की टीम ने लांघा रोड स्थित एक फैक्ट्री से दो मुंह का कोबरा सांप पकड़ा है। दुर्लभ स्पिटाक्ल्ड प्रजाति के कोबरा को देखकर सभी आश्चर्य में पड़ गए। टीम के साथ मौके पर पहुंचे वन प्रभाग के रेंजर एडी सिद्दीकी ने कहा कि 35 साल की नौकरी में उन्होंने स्वयं पहली बार दो मुंह वाला कोबरा सांप देखा है। रेंज टीम ने करीब तीन फिट के कोबरा को मालसी डियर जू देहरादून के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। चौहड़पुर रेंजर एडी सिददीकी को लांघा रोड की एक स्टोन कंपनी से कर्मियों ने फोन पर सूचना दी कि वहां पर सांप निकल आया है, जिसके दो मुंंह है। सूचना पर रेंजर वन प्रभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया। सांप पकडऩे में माहिर संविदा कर्मी आदिल मिर्जा ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ा, लेकिन जब कोबरा के दो मुंह देखे तो रेंजर को बताया और पूरी टीम इसे देख कर आश्चर्य चकित रह गई। रेंजर ने पकड़े गए सांप को दुर्लभ स्पिटाक्ल्ड प्रजाति का कोबरा बताया। उन्होंने बताया कि दो मुंह का सांप भी होता है, लेकिन उसकी प्रजाति अलग है, जिसका एक मुंह आगे और एक मुंह पूंछ के पास होता है, लेकिन कोबरा में दो मुंह आगे है। ऐसा उन्होंने पहली बार देखा है। यह विलुप्त प्रजाति का कोबरा है।