Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Oct 2022 7:30 pm IST

मनोरंजन

आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘एएस04’ का टीजर हुआ लॉन्च, एक्शन मूड में दिखे एक्टर


आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘एएस04’ का टीजर लॉन्च हो गया है। टीजर की शुरुआत में आयुष अंधेरे में बैठे गिटार बजाते हुए दिख रहे हैं फिर गन लेजर की झलक दिखाई देती हैं।

कई लोग हाथ में गन लिए आयुष को घेरे हुए खड़े हैं। वे सबी लोग आइडेंटिटी बताने के लिए उनका नाम पूछते हैं.।फिर आयुष का बोलते हैं- “पहचान की तो दिक्कत है”। आपको बता दें कि यह फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।