Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Feb 2022 12:59 pm IST

राजनीति

राहुल गांधी पहुंचे पंतनगर एयरपोर्ट, किच्छा में किसानों से करेंगे मुलाकात


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी प्रचार-प्रसार के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज से उत्तराखंड दौरे पर हैं. सबसे पहले वे फ्लाइट से सीधे उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है. इसके बाद सड़क मार्ग से किच्छा के लिए रवाना हो गए, जहां वह किसानों से मुलाकात करेंगे. साथ ही राहुल गांधी आज हरिद्वार पहुंचकर गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली के जरिये जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. वहीं, शाम को उनका हरकी पैड़ी पर गंगा आरती का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.